
फरीदाबाद: जवाहर कॉलोनी निवासी एक महिला से ATM कार्ड बदलकर 20 हजार रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला ने थाना सारण में शिकायत दी थी कि 30 जून को पैसे निकालते समय दो युवकों ने उसे बातचीत में उलझाकर कार्ड बदल दिया और खाते से नकदी उड़ा ली।
अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए पलवल के बढ़ा गांव निवासी गोवर्द्धन को पकड़ा। जांच में खुलासा हुआ कि वह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर वारदात में शामिल था। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई। इससे पहले इस मामले में दो अन्य आरोपी पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।