विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित जागरूकता शिविर में ग्रामीण
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर औरंगाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, कानूनी अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा सुविधाओं की सरल जानकारी दी गई। एडवोकेट संजय सिंह वर्मा ने बताया कि सही जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण विकास की नींव बताया। उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं का मौके पर समाधान किया गया, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी।