स्यारौली आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित पोषण एवं स्वास्थ्य शिविर
पलवल जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर स्यारौली गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने किया। शिविर में माताओं, किशोरियों और बच्चों को संतुलित आहार, स्वच्छता और सही खान-पान की आदतों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में शिशुओं के समग्र विकास, एनीमिया से बचाव, दूध पिलाने वाली माताओं के आहार तथा पौष्टिक भोजन की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। उपस्थित प्रतिभागियों को हरी सब्जियां, दालें, दलिया और मौसमी फल नियमित रूप से लेने के लिए प्रेरित किया गया।
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा पोषण परामर्श के साथ आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। योग एवं प्राणायाम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ बनाने का संदेश दिया गया। डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पूरे जिले में पोषण माह के दौरान लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और महिलाओं व बच्चों की पोषण सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।