पलवल के अमरपुर स्कूल में बाल विवाह रोकथाम को लेकर आयोजित जागरूकता शिविर
पलवल जिले में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमरपुर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भाग लिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकरण की चेयरपर्सन राज गुप्ता के मार्गदर्शन और सचिव हरीश गोयल के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलियंटर्स तथा सामाजिक संगठनों ने बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और उससे जुड़े कानूनों की जानकारी दी।
शिविर के दौरान बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बच्चों के अधिकार, सुकन्या समृद्धि योजना तथा कौशल विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। करीब 350 बच्चों को बाल विवाह न करने और इसे रोकने की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में रामनगर पलवल में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों को लेकर भी कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जहां उन्हें सरकारी योजनाओं, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई।