थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने करीब 17 महीने से फरार चल रहे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर युवक के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप है। घटना के बाद से आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा और बाहर राज्य में मजदूरी करता रहा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।