संघ शताब्दी वर्ष पर विचार साझा करते वक्ता
बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रबुद्धजनों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज और राष्ट्र के समग्र विकास पर विचार साझा किए गए। छायंसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या भारती प्रांत अध्यक्ष डॉ. देव प्रसाद भारद्वाज मुख्य वक्ता रहे।
डॉ. भारद्वाज ने संघ की शताब्दी वर्ष की यात्रा को व्यक्ति निर्माण, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित से जुड़ा बताया। उन्होंने संघ स्थापना से लेकर आपातकाल और राष्ट्रीय संकटों के दौरान स्वयंसेवकों के योगदान को रेखांकित किया। उनके अनुसार संघ की वास्तविक शक्ति उसके स्वयंसेवकों के संस्कार, अनुशासन और सेवा भावना में निहित है।
भारत प्रकाशन के महाप्रबंधक अरुण ने ‘पंच परिवर्तन’ को समाज परिवर्तन का आधार बताते हुए कहा कि सकारात्मक संकल्पों से ही देश में स्थायी बदलाव संभव है। कार्यक्रम के दौरान साहित्य स्टॉल भी लगाई गई, जिसे नागरिकों ने सराहा। अनेक शिक्षाविदों और चिकित्सकों ने संघ के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।