C-स्तरीय कल्याण संगोष्ठी में पुलिस आयुक्त ने कर्मचारियों की समस्याएँ सुनीं
फरीदाबाद पुलिस ने पुलिसकर्मियों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए सेक्टर-21C स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में C-स्तरीय कल्याण संगोष्ठी आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने की। संगोष्ठी के दौरान विभिन्न इकाइयों से प्राप्त करीब 20 सुझावों पर चर्चा की गई।
इन सुझावों में थानों और चौकियों में आरओ वॉटर, वॉटर कूलर, फर्नीचर उपलब्ध कराना, भवनों की मरम्मत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती जैसी आवश्यक मांगें शामिल थीं। पुलिस आयुक्त ने इनमें से लगभग 80 प्रतिशत सुझावों का समाधान मौके पर ही कराते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कुछ मुद्दे उच्च स्तर के विभागों से संबंधित होने के कारण उन्हें पत्राचार के माध्यम से निपटाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, NIT, सेंट्रल, अपराध, बल्लभगढ़ सहित थाना प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे।