फरीदाबाद में कार चालान APK फाइल के माध्यम से हुई साइबर ठगी मामले में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।
फरीदाबाद पुलिस ने साइबर ठगों के नेटवर्क पर कार्रवाई जारी रखते हुए एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। कार चालान की APK फाइल भेजकर नागरिक के खाते से ₹3,74,500 निकालने के मामले में खाता उपलब्ध कराने वाला आरोपी पुनित को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। शिकायत के अनुसार पीड़ित के व्हाट्सएप पर फर्जी चालान मैसेज आया था, जिसे खोलते ही खाते से पैसे कट गए। साइबर थाना सेंट्रल में केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई गई। पुलिस के अनुसार आरोपी खाते उपलब्ध कराकर ठगों की मदद करता था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।