
पलवल, हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली ग्रुप-C संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों से कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जाएं।
मुख्यमंत्री ने हेल्प डेस्क, यातायात प्रबंधन और सेंटर तक पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके बाद पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलमुक्त तरीके से संपन्न हो।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां चार शिफ्टों में परीक्षाएं होंगी। जिले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रात के ठहराव और शटल सेवा की व्यवस्था की जा रही है, जबकि स्थानीय परीक्षार्थियों के केंद्र फरीदाबाद व नूंह में होंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा वाले दिन सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे, किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि परीक्षार्थियों को कोई बाधा न आए।
📞 परीक्षार्थियों के लिए विशेष हेल्पलाइन:
अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8221902102 जारी किया गया है। इसके ज़रिए वे यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना विवरण दर्ज करवा सकते हैं।
📱 CET यात्रा ऐप:
परीक्षार्थी Google Play Store से CET Yatra App डाउनलोड कर अपनी यात्रा संबंधी जानकारी जैसे निजी वाहन या शटल का विकल्प दर्ज कर सकते हैं। इससे प्रशासन उन्हें आवश्यकतानुसार तुरंत सुविधा उपलब्ध करा सकेगा।