
पलवल, हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी मंत्री गौरव गौतम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को तय समयसीमा में पूरा कर धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा चुका है, उनकी जानकारी पोर्टल पर तुरंत अपडेट की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और जनता को वास्तविक प्रगति का आभास हो सके। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे प्रत्येक घोषणा की व्यवहारिकता की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।
जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री गौरव गौतम ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं केवल शब्द नहीं, बल्कि ज़मीन पर बदलाव लाने का माध्यम हैं। ऐसे में विभागीय स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए, और जिन योजनाओं की शुरुआत बाकी है, उनके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए। परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति और एस्टीमेट की प्रक्रिया भी प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जानी चाहिए।
बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी:
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार तथा संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता व अधिकारीगण उपस्थित रहे।