दिल्ली में कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस, देवेंद्र यादव ने ध्वज फहराया
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी के 140वें स्थापना दिवस पर राजीव भवन में कांग्रेस का ध्वज फहराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जनता तक पहुंचाकर सामाजिक न्याय और समानता को मजबूत करें। समारोह में कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे और स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया गया। यादव ने कहा कि सत्य, अहिंसा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलना ही समय की जरूरत है।