दिल्ली में प्रदूषण और कमजोर स्वास्थ्य ढांचे के कारण बढ़ते कैंसर मामलों पर चिंता।
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आईसीएमआर–नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की ताज़ा रिपोर्ट का हवाला देते हुए राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कैंसर मामलों पर कड़ी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से 2024 तक लगातार कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ी है, जो दिल्ली की कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती है।
यादव ने कहा कि राजधानी में न केवल प्रदूषण, तनाव, जीवनशैली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की वजह से खतरा बढ़ रहा है, बल्कि सरकारी लापरवाही के चलते नकली दवाओं का खुला कारोबार भी गंभीर समस्या बन चुका है। उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में आधुनिक स्क्रीनिंग, इलाज और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, जबकि गरीब मरीज प्राइवेट स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते।
उन्होंने मांग की कि सरकार प्रदूषण नियंत्रण, कैंसर जागरूकता, मुफ्त दवाइयों और अत्याधुनिक उपचार सुविधाओं पर तत्काल कदम उठाए ताकि दिल्ली के नागरिकों का जीवन सुरक्षित रह सके।