दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण में विफल भाजपा सरकार की नीतियों का खामियाजा निर्माण श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रेप-4 लागू होने से निर्माण कार्य ठप हो गए हैं, जिससे लाखों प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए। सरकार द्वारा घोषित आर्थिक सहायता जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रही, जिससे ठंड के मौसम में श्रमिकों के सामने रोज़ी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।