दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण और सांस संबंधी रोगों से प्रभावित लोग
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि संसद में प्रदूषण को लेकर सरकार का बयान लाखों नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनहीनता दर्शाता है। डब्लूएचओ के वायु गुणवत्ता मानकों को केवल सलाहकार बताकर सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और सांस संबंधी रोगों से जूझ रहे लोगों की गंभीरता को नकारा।
यादव ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रही हैं। धूल, कचरा और वाहनों से निकलने वाले प्रदूषक फेफड़ों, हृदय और तंत्रिकाओं पर गंभीर असर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अस्पतालों में प्रदूषण से प्रभावित मरीजों के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रही।