नई दिल्ली, 19 दिसंबर 2025। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को गंभीर स्वास्थ्य संकट बताया है। उन्होंने कहा कि जहरीली हवा के कारण अस्पतालों में सांस और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था इलाज और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने में असफल साबित हो रही है।
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि बाजार में सांस की बीमारियों से जुड़ी दवाइयों की किल्लत है और जमाखोरी व कालाबाजारी के चलते मरीजों को महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। उन्होंने नकली दवाइयों के प्रसार पर भी चिंता जताई और सरकार से तत्काल जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की।