दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि 5 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राजधानी की खतरनाक होती जा रही प्रदूषण समस्या पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पिछले दस महीनों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर श्वेत पत्र जारी करें।
यादव का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक सर्वदलीय बैठक न बुलाना दर्शाता है कि सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा सत्र में सफाई व्यवस्था, जनकल्याण योजनाओं, भ्रष्टाचार से जुड़ी रिपोर्टों और झुग्गी बस्तियों के पुनर्वास पर ठोस निर्णय लिए जाने चाहिए। यादव के अनुसार, प्रदूषण, जल संकट, परिवहन और शिक्षा जैसी बुनियादी चुनौतियों से दिल्ली के लोग अब भी जूझ रहे हैं।