देवेन्द्र यादव ने दिल्ली की सिंगल शिफ्ट स्कूल नीति पर सवाल उठाए
नई दिल्ली में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि दिल्ली की भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों को दो शिफ्ट से हटाकर एक शिफ्ट में बदलने की घोषणा कर जनता को भ्रामक संदेश दे रही है। उनका कहना है कि वर्तमान ढांचे और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार सभी स्कूलों को सिंगल शिफ्ट में लाने में लम्बा समय लगेगा, लेकिन फिर भी सरकार ऐसे वादे कर रही है जो मौजूदा कार्यकाल में पूरे होना संभव नहीं दिखते।
यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गिरते नामांकन और शिक्षण गुणवत्ता को सुधारने के बजाय निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को सहमति देना छात्रों के हितों के विपरीत है। उन्होंने दावा किया कि नए स्कूलों के निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी है और शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति पर भी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि दो शिफ्टों के विद्यार्थियों को एक ही शिफ्ट में जोड़ दिया गया तो कक्षाओं में भीड़ बढ़ेगी और परिणाम पर असर पड़ेगा। उनके अनुसार, दीर्घकालिक योजनाओं की घोषणा कर सरकार सिर्फ प्रशंसा बटोरने की कोशिश कर रही है।