दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा भाजपा सरकार आगामी विधानसभा सत्र में जन-समस्याओं पर समाधान देने के बजाय आरोप–प्रत्यारोप की राजनीति को बढ़ावा देने की तैयारी में है। उनका कहना है कि बीते महीनों में प्रदूषण नियंत्रण, सड़क-सुधार, पेयजल, स्वास्थ्य और डीटीसी बसों में वृद्धि जैसे मुद्दों पर ठोस काम दिखाई नहीं देता।
उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया कि पिछली सरकार से जुड़ी 14 सीएजी रिपोर्टों में बताई गई अनियमितताओं पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। यादव ने मांग की कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को रोजगार, बेहतर हवा, स्वच्छ पानी और सुचारू परिवहन चाहिए और इन्हीं मुद्दों पर जवाबदेही तय होना आवश्यक है।