नंदी गौशाला के कार्यक्रम में संबोधित करते डॉ. अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि देशी नस्ल की गायों का संरक्षण केवल पशुधन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से भी गहराई से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना ने देशभर में देशी गायों के संवर्धन को नई दिशा दी है।
रोहतक रोड स्थित नंदी गौशाला के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ. शर्मा ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन परंपरा में यह पर्व सकारात्मक बदलाव और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने गाय को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों से युक्त बताते हुए कहा कि धर्मग्रंथों में गौसेवा और गौरक्षा को विशेष स्थान दिया गया है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गौवंश संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। वर्ष 2014-15 में जहां प्रदेश में 215 पंजीकृत गौशालाएं थीं, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 686 हो चुकी है। सरकार अब तक गौशालाओं के संचालन, चारा और देखभाल के लिए 358 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 330 गौशालाओं में सोलर प्लांट लगाए गए हैं, 800 ई-रिक्शा उपलब्ध कराए जा रहे हैं और मात्र 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है। साथ ही हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन कानून को सख्ती से लागू कर गोहत्या और गौतस्करी पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।