अटल कैंटीन योजना पर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झुग्गी बस्तियों में लोगों को सस्ता खाना देने के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। उनका कहना है कि 675 जेजे क्लस्टर और लगभग 30 लाख आबादी के लिए 100 अटल कैंटीनों में मात्र 500-500 थालियों की योजना अव्यवहारिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने के बाद अब भाजपा भोजन योजना के जरिए विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रही है। यादव ने यह भी कहा कि महीनों से घोषित विकास योजनाएँ अभी फाइलों से बाहर नहीं आईं और कैंटीनों के लिए टेंडर प्रक्रिया तक पूरी नहीं हुई। बायोमेट्रिक टोकन सिस्टम के चलते गरीबों के लिए भोजन पाना और कठिन हो जाएगा।