पलवल में नशा विरोधी जागरूकता अभियान
ड्रग फ्री हरियाणा मिशन को सफल बनाने की दिशा में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (DLSA) पलवल द्वारा शहर में डोर-टू-डोर नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
अभियान का आयोजन माता रमाबाई सेवा समिति के सहयोग से जैदीपुरा और लाइनपुरा मोहल्ला स्थित धर्मशाला परिसर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संजय सिंह वर्मा ने नशे के सामाजिक, पारिवारिक और कानूनी दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत होने वाली कड़ी सजा की जानकारी दी।
पुलिस विभाग की ओर से इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव ने नागरिकों से अपील की कि नशा तस्करी या सेवन से जुड़ी किसी भी जानकारी को निडर होकर पुलिस तक पहुंचाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया तथा ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने की मांग की।