एक सप्ताह में 13 साइबर ठग गिरफ्तार, लाखों की रकम बरामद
फरीदाबाद पुलिस ने साइबर ठगी पर सख्त रुख दिखाते हुए बड़ा अभियान चलाया है। 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक की कार्रवाई में साइबर थानों की टीमों ने छह अलग-अलग मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 10,42,100 रुपये बरामद किए, जबकि 238 शिकायतों का निस्तारण कर 5,01,699 रुपये पीड़ितों के खातों में फ्रीज कराए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ठगी होने पर तुरंत 1930 पर संपर्क करें और जागरूक रहें।