फरीदाबाद, 25 नवंबर 2025: साइबर ठगी के एक गंभीर मामले में पुलिस ने खाता संचालित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर एक महिला से खाता वेरिफिकेशन का झांसा देकर 16 लाख रुपये ठगने का आरोप है।
पीड़ित के परिवार ने बताया कि 29 सितंबर को उनकी पत्नी के पास व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए कैनरा बैंक एटीएम कार्ड की फोटो भेजी और दावा किया कि उनके खाते में “3 करोड़ रुपये” हैं, जिनकी वेरिफिकेशन की जा रही है। इसके बाद ठगों ने महिला से खाते का बैलेंस और एफडी की जानकारी मांगी। फिर एक दूसरे व्यक्ति ने कॉल कर यह कहकर 16 लाख रुपये एक निर्दिष्ट खाते में भेजने के लिए कहा कि वेरिफिकेशन के बाद पूरी राशि लौटा दी जाएगी।
शिकायत मिलने पर साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने जांच शुरू की और खाते को संचालित करने वाले अशोक चौधरी (35), निवासी जीवाणा, जिला बनासकांठा, गुजरात को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में यह भी सामने आया कि वास्तविक खाताधारक अभिषेक द्वारा उपयोग किए गए खाते से लिंक सिम कार्ड अशोक के पास था, जिसके जरिए वह खाते में आने वाली रकम को ऑनलाइन माध्यम से आगे ट्रांसफर करता था।
अशोक चौधरी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही खाताधारक अभिषेक सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

