फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपराध शाखा की टीम ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में 25 लाख की लूट का रहस्य सुलझा लिया। टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 लाख रुपए और दो मोटरसाइकिल बरामद की।
शिकायतकर्ता रोहित कंसल ने बताया कि 24 नवंबर को वह सोहना रोड से घर लौट रहे थे, तब तीन नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आए और बैग में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों—नवीन, अभिषेक (अभी) और अभिषेक (राजबीर)—को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि नवीन ने अपने गांव के दोस्तों के साथ योजना बनाई थी। बाकी आरोपी जल्द जेल भेजे जाएंगे