एक सप्ताह में 37 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की राशि बरामद
फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने ठगी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मात्र एक सप्ताह में 37 आरोपियों को काबू किया है। यह कार्रवाई 20 से 26 दिसंबर के बीच दर्ज 13 मामलों में की गई। पुलिस ने ठगों से ₹11.78 लाख बरामद किए, जबकि 286 शिकायतों का निस्तारण करते हुए ₹3.20 लाख से अधिक की राशि खातों में फ्रीज कराई। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि साइबर धोखाधड़ी होते ही 1930 पर संपर्क करें व अपनी शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज कराएं।