फरीदाबाद पुलिस ने गांव बडौली में हुई हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। 1 जनवरी को हुई घटना में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को कैनाल के पास स्थित जंगल क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
जांच में शुरुआती जानकारी सामने आई कि आरोपी और मृतक के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अपराध पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।