कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने वाहन का शीशा तोड़कर पर्स और नकदी चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने सेक्टर-12 स्थित एल्डेको मॉल के बाहर खड़ी कार से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से नकदी बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।