फरीदाबाद: साइबर थाना सेंट्रल ने एक बड़े ऑनलाइन ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता, जो सेक्टर-86 का रहने वाला है, ने बताया कि उसकी फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ने पर महिला ने व्हाट्सएप के माध्यम से उसे एक कंपनी में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया।
महिला की बातों पर भरोसा करके पीड़ित ने विभिन्न खातों में कुल 16,04,992 रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब उसने लाभ सहित राशि निकालने का प्रयास किया तो पैसे नहीं मिले। उल्टा ठगों ने उससे 6 लाख रुपये और जमा करने की मांग कर दी। तब पीड़ित को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है, जिसके बाद मामला साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज किया गया।
साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक कश्यप (33) और पंकज (43) निवासी मेरठ, तथा दीपक (19) निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि दीपक कश्यप का बैंक खाता पंकज ने खोला था, जिसे बाद में ठगों को ऑपरेशन के लिए दे दिया गया। मोबाइल से खाता संचालन दीपक (19) करता था।
पंकज 10वीं पास है और वाई-फाई इंस्टॉलेशन का काम करता है। दीपक कश्यप 8वीं पास है और बिरयानी की दुकान चलाता है, जबकि दूसरा दीपक बीए की पढ़ाई कर रहा है।
अदालत में पेश करने के बाद दीपक कश्यप को जेल भेज दिया गया, जबकि पंकज और दीपक (19) को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

