क्राइम ब्रांच बॉर्डर टीम की कार्रवाई में अवैध हथियार बरामद
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच बॉर्डर टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को दबोच लिया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि वह नशे का आदी है और पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।