क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम द्वारा की गई कार्रवाई
फरीदाबाद में अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से देशी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में उसके द्वारा किए गए दो अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही लंबा बताया जा रहा है।