दोस्त की हत्या के आरोपी को सेक्टर-15A पुलिस ने दबोचा
फरीदाबाद में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-15A पुलिस चौकी टीम ने एक युवक की चाकू से हत्या के मामले में आरोपी भीम थापा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतक आपस में मित्र थे और 6 जनवरी की रात दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आरोपी ने चाकू से वार कर दोस्त की जान ले ली। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी की है।