फरीदाबाद में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा और स्मैक बरामद।
फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग जगहों से अवैध नशा बेचने में शामिल तीन आरोपियों को दबोच लिया। टीमों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुल 530 ग्राम गांजा और 3.79 ग्राम स्मैक बरामद की। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगे की पूछताछ जारी है।