फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल ने ई-SIM अपग्रेड के नाम पर हुई बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-14 की एक महिला ने शिकायत दी थी कि 13 सितंबर को खुद को एयरटेल एजेंट बताने वाले व्यक्ति का कॉल आया, जिसने SIM को ई-SIM में बदलने के नाम पर उसकी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद महिला के बैंक खाते से 11,22,799 रुपये निकाल लिए गए।
जांच के दौरान पुलिस ने धनबाद के रहने वाले अजय कुमार दास, अभिषेक दास और अभिषेक तिवारी को पकड़ा। पता चला कि अजय और अभिषेक तिवारी ने अपने बैंक खाते ठगों को इस्तेमाल के लिए दे रखे थे, जिसमें 4.60 लाख रुपये आए थे। वहीं अभिषेक दास, जो फोन रिपेयरिंग का काम करता है, खातों की व्यवस्था कर ठगों तक पहुंचाता था।
साइबर थाना टीम ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है, ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।
