अपराध शाखा सेक्टर-30 द्वारा चार आरोपी काबू, अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
फरीदाबाद में मारपीट और घर में जबरन घुसने से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार एक महिला के परिवार ने कथित विवाद के चलते रात में घर में घुसकर पीड़ित परिवार पर हमला किया था। अपराध शाखा सेक्टर-30 ने सभी आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ा, जिनमें महिला का मामा और उसके साथी शामिल हैं। पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।