फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध नशा बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 720 ग्राम गांजा बरामद
फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान तेज करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस टीमों ने कुल 720 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक को खेडीपुल क्षेत्र से और दूसरे को गांव खेडी से पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया।