फरीदाबाद पुलिस ने 15 दिन में 717 ठिकानों पर कार्रवाई कर 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
फरीदाबाद, 16 दिसंबर 2025: हरियाणा पुलिस ने पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के निर्देश पर 1 दिसंबर से चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत अवैध नशा, हथियार, शराब, जुआ और संगीन अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई की।
पिछले 15 दिनों में पुलिस ने 717 ठिकानों पर छापेमारी कर 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दर्ज किए गए 99 मामले में 23 देसी कट्टा, 4 पिस्टल, 6 कारतूस, 13.399 किग्रा गांजा, 18.4 ग्राम स्मैक, 856 बोतल शराब और जुए के 14,210 रुपए बरामद किए गए।
संगीन अपराधियों में शामिल दीपक उर्फ मिट्टी, वीरेंद्र उर्फ काका और कमल भड़ाना को विभिन्न वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया।
सिर्फ अपराधियों पर कार्रवाई नहीं, फरीदाबाद पुलिस ने सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया। सर्दी में करीब 250 जरूरतमंदों को कंबल और स्लम क्षेत्रों के बच्चों को जूते-चप्पल वितरित किए गए।