क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने घर में चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर नकदी और लैपटॉप चोरी किया था।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-17 निवासी व्यक्ति अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। इसी दौरान 15 मार्च को पड़ोसी ने घर में चोरी की सूचना दी। जांच में सामने आया कि आरोपी नशे की लत के चलते चोरी करता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई नकदी में से ₹15,500 बरामद कर लिए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।