फरीदाबाद पुलिस ने घर में चोरी की वारदात को सुलझाते हुए अपराध शाखा AVTS-2 की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में लगातार चल रही कार्रवाई के दौरान टीम को सफलता मिली।
शिकायत हनुमान नगर, खेड़ी कला निवासी यशपाल ने दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर की रात उनके घर में घुसकर कोई अज्ञात व्यक्ति आभूषण, मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर ले गया। मामला थाना खेड़ीपुल में दर्ज किया गया।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहित (30) निवासी मुरसाना, बुलंदशहर को पकड़ा। जांच में सामने आया कि मोहित के खिलाफ चोरी और आ Arms Act के कई मामले पहले से दर्ज हैं। वह रात में मौका पाकर घर में दाखिल हुआ और कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है और उससे अपराध से जुड़ी जानकारी पूछी जा रही है। आरोपी मार्च 2025 में जेल से छूटा था।

