क्राइम ब्रांच NIT द्वारा देसी कट्टा बरामद, आरोपी सूरज गिरफ्तार
फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच NIT टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेहरू कॉलोनी निवासी सूरज को पकड़ा है। टीम ने ओमैक्स मार्केट के पास से उसे दबोचा और उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने हथियार मथुरा से करीब तीन हजार रुपये में खरीदा था। नशे की लत और शेखी बघारने के इरादे से वह हथियार अपने पास रखे हुए था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।