क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने चोरी के मामले में आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद किए।
फरीदाबाद पुलिस की लगातार निगरानी के बीच सेक्टर-85 क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक घर में हुई ज्वेलरी और नकदी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता परिवार 20 नवंबर को घर से बाहर था, इसी दौरान आरोपी ने खाली घर देखकर लोहे की रॉड से ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया, वहीं बरामद आभूषण पीड़ित परिवार को लौटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।