सेक्टर-3 क्षेत्र में चाकू हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी
फरीदाबाद, 19 दिसंबर। शहर में आपसी रंजिश से जुड़ी हिंसक घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-3 की टीम ने चाकू से हमला करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना गाली-गलौच के विवाद से शुरू होकर गंभीर हमले में तब्दील हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर को शिकायतकर्ता को बातचीत के बहाने वीटा डेयरी के पास बुलाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उस पर और उसके साथी पर चाकू व लात-घूंसे से हमला कर दिया। मामले में थाना सेक्टर-8 में केस दर्ज कर त्वरित जांच की गई। कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि दूसरे को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।