एनआईटी-1 मनी चेंजर चोरी मामले में पुलिस जांच करते हुए
फरीदाबाद पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर-30 ने एनआईटी-1 क्षेत्र स्थित एक मनी चेंजर कार्यालय से भारतीय व विदेशी मुद्रा चोरी के मामले में एक आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित मनजीत सिंह सेक्टर-22ए, फरीदाबाद के निवासी हैं और उनका एनआईटी-1 में “गोबिंद ट्रैवल मनी चेंजर” नाम से कार्यालय है। 19 जुलाई को कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने देखा कि शटर टूटा हुआ है और बड़ी मात्रा में नकदी व विदेशी मुद्रा गायब है। शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सुरजीत, निवासी सजवान नगर, गाजियाबाद को आगरा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रात में वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पर पहले से चोरी व आर्म्स एक्ट सहित छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस तीन दिन के रिमांड में उससे गहन पूछताछ कर रही है।