ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत 51 ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
फरीदाबाद में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने एक दिन में बड़ी कार्रवाई की। हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देशों के अनुसार 12 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने अवैध नशा, शराब और जुआ-सट्टा से जुड़े 51 संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
इस अभियान में पुलिस ने 8 अलग-अलग मामले दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान 2 देसी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 55 बोतल शराब और जुआ से जुड़ी 2260 रुपये की नकदी बरामद की गई।
अवैध हथियार मामलों में उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी अनवर और इटावा निवासी रवि को देसी कट्टों सहित पकड़ा गया, जबकि हथियार सप्लाई के आरोप में फरीदाबाद के दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। इसके अलावा अवैध शराब बेचने और जुआ खेलने के मामलों में कई आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की गई।
अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद लोगों को 45 कंबल वितरित किए।