हरियाणा पुलिस की कार्रवाई में हथियार, नशा और अवैध शराब जब्त
फरीदाबाद पुलिस ने राज्य स्तर पर चल रहे ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान के तहत पिछले 11 दिनों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर की गई छापेमारी में 519 स्थानों की जांच की गई और 80 आरोपित पुलिस गिरफ्त में आए। इस दौरान पुलिस ने 74 नए मुकदमे दर्ज किए और कई तरह के अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और शराब जब्त की।
बरामदगी में 17 देसी कट्टे, 4 पिस्टल, 4 कारतूस, 13 किलो से अधिक गांजा, 13.8 ग्राम स्मैक, 646 देसी व 60 अंग्रेजी शराब की बोतलें शामिल रहीं। साथ ही तीन कुख्यात अपराधियों को भी जेल भेजा गया।
11 दिसंबर की कार्रवाई में पुलिस ने सेक्टर-58 के पिंटू से 240 ग्राम, संजय कॉलोनी के करण से 306 ग्राम और कोसी कला निवासी उमेश शर्मा से 360 ग्राम गांजा जब्त किया। वहीं अवैध शराब बेचने के मामलों में सिकंदर भाटी और विनोद कुमार को भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। हथियार बरामदगी में मनोज और राजेश को देसी कट्टों व कारतूसों सहित दबोचा गया।
इन अभियानों के साथ पुलिस ने सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई। थाना सेंट्रल की टीम ने टाउन पार्क के पास स्लम क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को लगभग 50 जोड़ी जूते-चप्पल बांटकर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।