फरीदाबाद पुलिस द्वारा हॉटस्पॉट छापेमारी अभियान के दौरान जब्त हथियार और सामान
फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत सात दिनों में बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में 327 स्थानों पर छापेमारी कर 47 आरोपितों को पकड़ लिया गया, जिनमें एक ₹5000 इनामी मोस्ट वांटेड भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान कुल 42 मामले दर्ज हुए और भारी मात्रा में अवैध हथियार, नशीला पदार्थ व शराब जब्त की गई। जब्त सामान में 12 देसी कट्टे, 3 पिस्टल, 3 कारतूस, लगभग 3.8 किलो गांजा, स्मैक, 230 बोतल देसी व 9 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल हैं। जुए से संबंधित 5620 रुपये भी बरामद हुए।
अभियान के दौरान 6 दिसंबर को कुख्यात अपराधी दीपक उर्फ मिट्टी को अपराध शाखा सेक्टर-30 ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, लूट, हत्या का प्रयास एवं एक्सटॉर्शन सहित 9 मामले पहले से दर्ज हैं।
मानवीय पहल के तहत पुलिस ने सर्दी से बचाव के लिए ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और भोजन भी उपलब्ध कराया।