फरीदाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बरामद हथियार और नशा सामग्री।
फरीदाबाद पुलिस ने जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई तेज करते हुए ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेश फरीदाबाद के तहत व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। 1 दिसंबर से शुरू हुए इस विशेष ऑपरेशन का उद्देश्य नशा तस्करी, अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध से जुड़े तत्वों का पूर्ण उन्मूलन है।
अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों ने 85 संभावित स्थलों पर कांबिंग की, जहां से 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान 4 देसी कट्टे, 2 पिस्टल, 2 कारतूस, 970 ग्राम गांजा और 53 पव्वे देसी शराब बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की संपत्ति जब्ती, अवैध निर्माण पर रोक, पासपोर्ट रद्दीकरण और लुक-आउट नोटिस जैसी कड़ी कार्रवाई भी आगे जारी रहेगी।
फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, चौकी, डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 999915000 पर दें। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
हरियाणा पुलिस का संदेश स्पष्ट है — “सेवा, सुरक्षा और सहयोग हमेशा हमारी प्राथमिकता है।”https://indiastatestimes.in/category/politics/
