फरीदाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत नशा तस्करी और अवैध हथियारों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा अभियान चलाया। एक ही दिन में पुलिस ने 2.920 किलोग्राम गांजा बरामद किया और तीन देसी कट्टों के साथ कुल पांच आरोपियों को पकड़ लिया। विभिन्न क्राइम ब्रांच टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से छापेमारी कर इन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि नशा एवं असलहों के खिलाफ यह सख्त अभियान निरंतर जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई होती रहेगी।