फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरौती, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के मामलों में एक ही दिन में 10 आरोपी पकड़ लिए। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान दो देसी कट्टे भी जब्त किए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, अरसे से फरार चल रहा मनोज उर्फ जीरो, निवासी मच्छगर, अपराध शाखा सेंट्रल की टीम के हाथ लगा है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह थान́ा सदर बल्लभगढ़ के हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल है। टीम ने उसे सेक्टर-58 में दर्ज फिरौती के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान अब तक 112 आरोपी पकड़े जा चुके हैं और अपराध पर रोक लगाने की यह कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।