फरीदाबाद पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए AVTS-2 टीम द्वारा तीन पेंटरों को गिरफ्तार किया है। शिकायत रामचंद्र कॉलोनी की एक महिला ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने बताया कि अक्टूबर में उनके घर पर पेंटिंग का काम चल रहा था। कुछ दिन बाद जब उन्होंने अपना सामान जांचा तो कई आभूषण गायब मिले। मामला सराय ख्वाजा थाने में दर्ज किया गया।
जांच के दौरान सामने आया कि पेंटिंग का काम करने वाले अजीत, राम किशन और दीपक ने घर में काम करते समय महिला को आभूषण रखते हुए देख लिया था और अवसर मिलते ही चोरी कर ली। आरोपियों के पास से चोरीशुदा ज्वेलरी और करीब एक लाख रुपये बरामद किए गए, जो उन्होंने चेन बेचकर हासिल किए थे। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
