फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराध पर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर विभिन्न चोरी, गृह भेदन और स्नैचिंग मामलों में सक्रिय 39 गैंगों के 104 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इन कार्रवाइयों के दौरान कुल 113 मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाते हुए लगभग 99 लाख रुपये की चोरी की गई संपत्ति भी वापस हासिल की गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गृह भेदन से जुड़े 10 गैंगों के 44 आरोपियों को दबोचकर 37 मामलों का खुलासा किया गया। वाहन चोरी के मामलों में 21 गैंगों के 43 सदस्यों को गिरफ्तार कर 51 केस वर्कआउट हुए, जिनसे 34 लाख से अधिक की संपत्ति मिली। वहीं, साधारण चोरी से जुड़ी 5 गैंगों के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर 12 मामलों का निपटारा किया गया।
स्नैचिंग के मामलों में 2 गैंगों के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी से 4 केस खुले, जबकि ट्रांसफॉर्मर चोरी की एक गैंग के 2 अपराधियों को पकड़कर 9 मामलों में करीब 5 लाख की संपत्ति बरामद हुई।
पूरे साल में किए गए समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस ने 39 गैंगों को ध्वस्त कर अपराध नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है।
